भोपाल। भेल भोपाल ने भेल झॉसी को आसानी से 42-18 अंकों से परास्त कर भेल इंटर यूनिट बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता भेल त्रिचनापल्ली, तमिलनाडू में खेली जा रही है। अपने ग्रुप के अंतिम लीग मुकाबले में भेल भोपाल ने भेल झांसी को 42-18 अंकों से हराकर ग्रुप में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भेल भोपाल ने तेज शुरुआत की और मध्यांतर तक ही 22-5 अंकों की निर्णायक बढ़त बनाकर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। विजेता टीम की ओर से जीतेन्द्र मालवीय 14, सुंदरलाल 12, संजय श्रीवास 9 व मनोज गायकवाड़ ने 7 अंक का योगदान दिया। सुंदरलाल ने दोनो बोर्डों पर शानदार रिबाउंड पकड़े तथा अंडर बास्केटशॉट से अंक बनाए।