भोपाल। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भेल भोपाल में स्वतंत्रता दिवस खेल समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत अंतर शालेय फुटबाल प्रतियोगिता व अंतर शालेय क्रॉस कंट्री दौड आयोजित की जायेगी।
आयोजन प्रमुख अजय सक्सैना, अपर महा प्रबंधक भेल ने बताया कि अंतर शालेय फुटबाल प्रतियोगिता 5 से 15 अगस्त तक खेली जायेगी। प्रतियोगिता नॉक आऊट प़द्धति से खेली जायेगी, जिसका आयोजन भेल के पिपलानी स्थित फुटबाल मैदान पर किया जायेगा। जबकि अंतर शालेय क्रॉस कंट्री का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इन्छुक विद्यालय व विद्यार्थी भेल खेल प्राधिकरण के बरखेडा स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त है।