भोपाल। 12वीं भोपाल फुटबॉल लीग में बीएचईएल “बी’ और एकता फुटबॉल क्लब ने सोमवार को अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। रेलवे मैदान पर दिन के पहले मैच में बीएचईएल “बी’ ने वणिका क्लब को 1-0 से हराया। बीएचईएल “बी’ के लिए पीयुष ने नौवें मिनट में गोल दागा। इधर वणिका क्लब का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। दूसरे मैच में एकता फुटबॉल क्लब ने हमीदिया एफसी को 1-0 से हराया। इसमें एकता फुटबॉल क्लब के ओबेस ने मैच के 66वें मिनट में गोल किया। आयोजक सचिव अनिल तंवर ने बताया कि मंगलवार को मदन महाराज और सिटी ब्लू और अरेरा फुटबाॅल क्लब एवं मध्य भारत के बीच मैच खेले जाएंगे।