भाेपाल | भोजपुर क्लब ने एयरपोर्ट क्लब को 18 रनों से हराकर ऑल सेंट्स कॉलेज गांधी नगर में सोमवार से शुरू हुई लिटिल मास्टर क्रिकेट ट्राफी के उदघाटन मुकाबले में विजयी शुरुआत की। ऑल सेट्स में भोजपुर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए, जिसमें फैजल ने 26 और रजत ने 20 रनों का योगदान दिया। एयरपोर्ट की ओर से राहुल ने 3 दुर्गेश एवं आशीष ने 2-2 विकेट लिए। 98 रनों का पीछा करने उतरी एयरपोर्ट की टीम 80 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें राहुल ने 20 और साहिल ने 16 रन बनाए। भोजपुर की तरफ से राघव ने 4 , प्रज्ञान और अर्जन ने 2-2 विकेट लिए। राघव को मैन ऑफ द मैच रहे। पूर्व क्रिकेटर विजय तिवारी और सुनील कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव अनवर उसमानी उपस्थित रहे।