भोपाल। भोपाल के तीरंदाजों ने जबलपुर में आयोजित नौवीं मिनी स्टेट चैंपियनशप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते बालिका अंडर-९ के इंडियन राउंड १५ मी. व १० मी.इवेंट में दीप्ता गुप्ता ने ४४६ अंकों के साथ स्वर्ण तथा तनिष्का आर्य ने रजत पदक जीता अंडर-१४ बालिका वर्ग के इंडियन राउंड ३० मी. व ५० मी. इवेंट में भूमिका चौहान ने स्वर्ण तथ अंडर-१४ बालक वर्ग में दक्ष अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।