29.8 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

जूनियर जिला फुटबाल में भोपाल ने बालाघाट को 8-7 से हराया

भोपाल। बुरहानपुर में आयोजित नौ दिवसीय जूनियर अन्तर जिला फुटबाल प्रतियोगिता में भोपाल जिले ने आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में डी.एफ.ए. बालाघाट को 8-7 से हराया। खेल के आठवें मिनट में अभिषेक तवंर को गोल कीपर बालाघाट से डिफ्लेक्सन पर मिली बाॅल को गोल में प्लेस करके 8वें मिनट में बढ़त दिलाई।
खेल के 40वें मिनट में बालाघाट के लक्ष्मण द्वारा बराबरी का गोल किया गया। वहीं दूसरे हाफ में 73वें मिनट में लक्ष्मण द्वारा डी.एफ.ए. बालाघाट को 2-1 की बढ़त दिला दी। 80वें मिनट में भोपाल के सुरश ने दूसरा गोल कर बराबरी दिलाते हुए खेल को टाइब्रेकर के माध्यम से चंदन, विकास, विषाल, विजेन्द्र, नादिर, सुरेश द्वारा अपनी टीम के लिए गोल करते हुए 6-5 से ए.डी.एफ.ए. भोपाल को फाईनल में प्रवेश किया।

भोपाल जिले की टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:- अमन (जी.के) विषाल, नादिर, सफीन, सुरज, सुरेश , चन्द्रमोहन, गुरूदर्शन , अभिषेक तंवर, रवि रंजन, इब्राहिम, असीम खान, तुषार, हमजा, विकास, विजेन्द्र टीम के कोच कुन्डु पूर्व स्टेट बैंक फुटबाल खिलाड़ी एवं आजम खान। कल फाईनल मैच में ए.डी.एफ.ए. भोपाल एवं डी.एफ.ए. जबलपुर के मध्य खेला जायेगा।
भोपाल जिला फुटबाल संघ की तरफ से राकेश शर्मा, अनिल तंवर, जी.के. वास्तव, रिजवान, असीम राय, देवेन्द्र प्रताप, विक्रम, आसिफ, अतीक, तन्वीर बधाई एवं कल खेले जाने वाले फाइनल मैच की शुभकामना दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles