भोपाल। प्रदीप और प्रशांत के बूटों से आए दो-दो गोलों से भाेपाल संभाग ने उज्जैन को 5-1 से हराकर राज्य शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां आज उसका मुकाबला इंदौर से होगा। सिवनी में गुरुवार को सेमीफाइनल मैच में भोपाल के लिए प्रशांत ने पहला गोल दागा। उसके बाद सिवनी के देव ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फिर प्रदीप सिंह ने गोलकर स्कोर 2-1 कर दिया। दूसरे हॉफ में आयुष क्षेत्री, प्रशांत और प्रदीप ने गोल किए।
सेंट थॉमस स्कूल में मैच का एक दृश्य।
बिलाबोंग और सेंट थामस अंतिम चार में
मेजबान सेंट थामस ने क्वीन मैरी को 3-0 से तथा बिलाबोंग ने सागर पब्लिक स्कूल को 2-1 से हराकर सहोदय काॅम्लेक्स इंटर स्कूल फुटबाॅल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्कूल प्रांगण पर शुक्रवार को बिला बोंग-मदर टेरेसा और सेंट थामस-एसपीएस सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी।