भोपाल। मयंक (52 रन और चार विकेट) के शानदार दोहरे प्रदर्शन से भोपाल बुल्स ने फाइनल मुकाबले में ग्वालियर थंडर्स को 24 रनों से हराकर भोपाल प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर भोपाल बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रनों का स्कोर बनाया। उनकी ओर से कप्तान मयंक के अलावा सलमान और मनीष ने 26-26 रनों का योगदान दिया। जबकि नीरज ने 37 रनों की किफायती पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए ग्वालियर के पीयूष ने चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर थंडर्स की टीम 148 रन ही बना सकी। जबकि यतिन ने ग्वालियर के संघर्ष करते हुए 66 रनों की लाजवाब पारी खेली, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खात प्रदर्शन नहीं कर सका। भोपाल बुल्स की ओर से मयंक ने 4 विकेट झटके। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण स्पोर्ट्स प्रमोटर एएस सिंहदेव, लोकमन, विक्रम और आयोजन प्रमुख कपिल कुशवाह ने किया।
ये हुए पुरस्कृत
यतिन तिवारी-बेस्ट बैट्समैन, आकाश धोरे बेस्ट बॉलर, अश्विनी मंडल बेस्ट फील्डर, सटिन कटारिया बेस्ट विकेट कीपर, सैयद अनंजर अली उभरते खिलाड़ी।