भोपाल। राजधानी के मयंक रघुवंशी (आयरनमैन ट्रायथलान) में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरनमैन का खिताब जीता। उन्होंने आयरनमैन 70.3 के तहत दो किलो मीटर स्वीमिंग, 90 किलो मीटर साइकलिंग एवं 21 किलो मीटर की रनिंग 7 घंटे 36 मिनट में पूरी की। मयंक के अलावा इस स्पर्धा में प्रवीण सतपाल भोपाल ने भी हिस्सा लेते हुए इस खेल में 7 घंटे 32 मिनट का समय निकाला। 26 नवंबर 2017 को थाईलैंड फुकेट में संपन्न हुए इस प्रतियोगिता में कुद 71 देशों के 1528 आयरनमैंनों ने हिस्सा लिया, जिसमें 911 लोगों ने 70.3 आयरनमैन रेस को पूरा किया जिसमें भोपाल के मयंक और प्रवीण शामिल हैं। यह रेस पूरी करने वालों को आयरनमैन का खिताब प्रदान किया जाता है। हालांकि इसमें कोई हार-जीत नहीं होती। केवल सही समय पर स्पर्धा पूरी करनी होती है। तभी आयरनमैन का खिताब मिलता है। मयंक रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने आयरनमैन के लिए कड़ा अभ्यास किया था तब जाकर सफल हुए।
उन्होंने बताया कि आयरनमैन टाइटल पाने के लिए उन्होंने अपनी बचपन की बीमारी को भी पीछे छोड़ दिया और आज वे पूरी तरह फिट हैं। वे खिलाडिय़ों को संदेश देते हुए कहते हैं कि खेल हो या कोई अन्य विषय मेहनत के बल पर ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। खिलाड़ी एवं युवा अगर अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते हैं तो फोन, वाट्सअप, नशे एवं गलत आदतों से दूर रहें।
मयंक बताते हैं कि उन्हें आयरनमैन ट्रायथलान की प्रेरणा एक विडियो देख कर मिली थी और उसी के बाद उन्होंने इसकी तैयारी की। मयंक बताते हैं कि एक समय जब इसकी तैयारी कर रहा था तब ऐसा लग रहा था कि मैं इसे नहीं कर पाऊंगा तभी स्वीमिंग कोच रमाकांत झा ने मुझे प्रोत्साहित किया और मैं आज इस मुकाम पर हूं और अब अगले आयरनमैन ट्रायथलान की तैयारी कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि इसके लिए मेरे पिता देवेंद्र सिंह रिटायर्ड डीएसपी ने भी मुझे प्रोत्साहित किया। वे विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, बास्केटबाल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
मयंक ने बताया कि विश्व ट्रायथलान कार्पोरेशन (डब्ल्यू.टी.सी) द्वारा आयरनमैन ट्रायथलान का हर वर्ष अलग-अलग जगहों पर आयोजन किया जाता है। सालभर में हाफ, फुल एवं डबल की करीब 40 से 50 स्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं। सइका मुख्य उद्देश्य शरीर की क्षमताओं को बढ़ाना व पूरा करना होता है। उन्होंने बताया कि अगला आयरनमैन 2 दिसंबर 2018 को आस्ट्रेलिया में होगा। पेशे से बिल्डर मयंक बताते हैं कि ट्रायथलान तीन खेलों स्वीमिंग, साइकिलिंग एवं रनिंग को मिलाकर पूरा होता है। उन्होंने बताया कि इस खेल में ओलंपिक डिसटेंश 15 सौ मी. स्वीमिंग, 40 कि.मी. साइकिलिंग एवं 10 किमी रनिंग होता है। इसकी दूरी 1 घंटे 45 मिनट में पूरी करनी होती है।जबकि आयरनमैन ट्रायथलान में इसका अलग समय होता है।