भोपाल। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल की शूटरों ने अजरबैजान में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में कमाल कर दिया। चिंकी यादव ने जहां स्वर्ण पर निशाना साधा वहीं मनीषा कीर ने कांस्य जीता। चिंकी ने 25 मीटर पिस्टल टीम में गौरी शरण और संजना शेरावत के साथ मिलकर स्वर्णिम सफलता अर्जित की। चिंकी इससे पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट में देश, प्रदेश व शहर का नाम रोशन कर चुकी है। भोपाल की एक और बेटी मनीषा कीर ने कांस्य पदक जीता। इस तरह भारत ने बुधवार को तीन स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते। भारत ने दो टीम स्वर्ण पदक जूनियर बॉयज में आैर एक स्वर्ण अहनाद जवांदा (25 मीटर पिस्टल) के माध्यम से जीता। इसी वर्ग में गुरमीत सिंह ने रजत पदक जीता। भारत अब तक स्पर्धा में कुल 9 स्वर्ण जीत कर दूसरे स्थान पर है। स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम ये है- 25 मीटर पिस्टल (चिंकी यादव, गौरी शरण, संजना शेरावत), 25 मीटर पिस्टल (अहनाद,गुरमीत, अर्जुन दास)।