भोपाल। भोपाल क्रिकेट अकादमी ने एमपीईबी को सात विकेट से हराकर स्व. अविनाश संजर स्मृति वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर एमपीईबी ने 121 रन बनाए। इसमें रोमी ने 27, समीर मिरीकर ने 26 बनाए। अकादमी की ओर से विशाल मेहरान ने चार विकेट लिए। जवाब में भोपाल अकादमी ने जरूरी रन 12 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इसमें प्रदीप चौधरी ने 66 रनों की पारी खेली। विशाल मैन आफ द मैच रहे। इससे पहले खेले गए एक फ्रेंडली मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने खूब जलवा बिखेरा। उन्होंने 90 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी से उनकी टीम रेलवे ने 163 रन बनाए । जवाब में मयंक चतुर्वेदी अकादमी चार विकेट पर 151 रन बना सकी। वैभव ने 61, जेपी मैन आफ द मैच रहे। इससे पहले जिला खेल अधिकारी जोस चाको और विकास विरानी ने परिचय प्राप्त किया। परिचय प्राप्त करते खेल अधिकारी जोस चाको व अन्य अतिथि।