भोपाल.
भोपाल जिला ने 5 स्वर्ण 2 रजत व 5 कॉस्य पदक जीतते हुए राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में उपविजेता बनने का गौरव अर्जित किया। तास क्लब, भोपाल के उज्जवल प्रसाद को प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता शिवपुरी में सम्पन्न हुई।
तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भोपाल जिले की ओर से उज्जवल प्रसाद, दिलीप मांझी, रूद्र प्रताप, नेहा मांझी व श्रेया यादव स्पर्ण पदक जीते। जबकि प्रतिज्ञा रजक और शौर्य नागपाल ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। आयुष सिंह, सतीश सिंह, सूरज तिवारी, शुभम खडका और आरूष को कॉस्य पदक से संतोष करना पडा।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी कोच्ची (केरल) में 15 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर तास क्लब, भेल भोपाल के चीफ कोच विश्वामित्र अवार्डी सुरेश श्रीवास्तव, एनआईएस कोच जोगेन्द्र तिवारी, शौकत अली, विक्रम अवार्डी विवेक स्वामी व राजेश यादव, सुमन, शाहजहॉ इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त कर खिलाडियों को बधाई दी है।