भोपाल। भोपाल के लड़कों ने अंडर-14 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका सामना गुरुवार को बालाघाट और सिंगरौली की विजेता टीम से होगा। फिर दूसरे सत्र में विजेता टीम भोपाल से खिताबी मुकाबला खेलेगी। खंडवा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भोपाल ने जबलपुर को टाईब्रेकर में 3-2 से हराया। इससे पहले मुकाबला गोल रहित बराबरी पर छूटा। ऐसे में विजेता का फैसला लेने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। टाईब्रेकर में भोपाल की ओर से ऐश्वर्य, पीयूष और सार्थ ने बॉल को जाली में उलझाया। विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने भी दो गोल किए और तीन दफा चूके। भोपाल की टीम शकील इब्राहिम के मार्गदर्शन में खेल रही है। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।