भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के खेल मैदान पर आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप में महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला इंदौर और भोपाल के बीच खेला गया।
इस रोमांचक फाइनल मुकाबले को भोपाल की लड़कियों ने 5- 3 के स्कोर से जीत कर खिताब पर कब्जा किया। इसके पहले खेले गए सेमी फाइनल मुकाबलों में भोपाल से रीवा को 2-0 से तथा इंदौर ने उज्जैन को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरस्कार वितरण डॉ मंजू सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण आरजीपीवी ने किया। उन्होंने विजेता-उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार श्रेया शर्मा इंदौर, बेस्ट गोल अटैकर आयुषी सिंह भोपाल को दिया गया। रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिंस ओल्ड एवं शुभम तोमर ने निभाई।कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।