39.3 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

भोपाल जिम ने जीते 15 पदक

भोपाल। भोपाल ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भोपाल जिम ने तीन स्वर्ण समेत कुल 15 पदक जीते। प्रतियोगिता सोमवार को बीएसएनएल भोपाल में आयोजित की गई। इसमें 270 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। पदक विजेताओं में राकेश सेन, ताबिश अली और राशिद हुसैन सभी स्वर्ण, आदि प्रजापति, पवन राय, गोपाल राय, सचिन मैथिल, मेा अमान, अशफाक, नईम अली और समर परवेज सभी रजत तथा मो सलमान, शाहरुख खान, शैलेंद्र पांडे और अभिजीत झा कांस्य शामिल हैं। कोच रजी अली ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। पदक विजेता खिलाड़ी कोच के साथ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles