पहले समीफाइनल में हॉकी हॉस्टल उड़ीसा को 2-1 से हराया, सेंट्रल सेक्रेट्रिएट से होगा सामना
भोपाल| कप्तान अफ्फान यूसुफ के गोल से मेयर इलेवन भोपाल ने हॉकी हॉस्टल उड़ीसा को 2-1 से हराकर अखिल भारतीय महापौर ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना सेंट्रल सेक्रेट्रिएट से होगा। सेंट्रल सेक्रेट्रिएट ने दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय रेलवे मंुबई को 3-0 से हराया। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। शनिवार को हार्डलाइन मैच होगा।
मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम मयूर पार्क पर आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में भोपाल की टीम शुरुआत से ही चढ़कर खेली। आक्रामक शुरुआत का फायदा 12वें मिनट में ही मिल गया जब उसे पेनल्टी कार्नर मिला। इस पर भोपाल के अरविंद सिंह ने गोल करते हुए टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन भोपाल की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। दो मिनट बाद ही हॉकी हॉस्टल उड़ीसा की ओर से कृष्णा तिर्की ने फील्ड गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने बढ़त के लिए काफी प्रयास किए। लेकिन मध्यांतर तक कोई सफल नहीं हुआ। मध्यांतर के तीन मिनट बाद ही यानि 38वें मिनट में भोपाल के कप्तान अफ्फान यूसुफ ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया, जो अंत तक कायम रहा। अफ्फान प्लेयर आफ द मैच चुने गए। वह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट की दौड़ में भी सबसे आगे बने हुए हैं। वे अब तक इस टूर्नामेंट में 11 गोल कर चुके हैं।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल सेक्रेट्रिएट के खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करते हुए 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत में मनीष यादव ने अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के 31वें मिनट में मनीष यादव ने गोल करते हुए अपनी टीम को शुरुआती बढ़त पर ला खड़ा किया। उसके कुछ देर बाद मध्यांतर हो गया। दूसरे हॉफ के शुरू होते हुए मनीष एक बार फिर एक्शन में आए और 45वें मिनट में बॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचाया। कुछ देर इसी स्कोर में खेल चला। फिर मैच के 60वें मिनट में गुणशेखर ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।