भोपाल। मध्यप्रदेश शतरंज संघ एवं खेल-युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एकेडमी ऑफ़ चैस एजूकेशन भोपाल द्वारा आयोजित एवं वर्ल्ड चेस फेडरेशन (फीडे) तथा अखिल भारतीय शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त भोपाल अन्तर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट 2018 कल, 21 से 28 दिसम्बर तक चलेगा। प्रतियोगिता का उदघाटन दोपहर 1ः00 बजे से कांता श्रवण पैलेस, बीएचईएल, भोपाल में होगा।
अभी तक विभिन्न देशों एवं राज्यों के 350 से अधिक खिलाड़ियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कई अन्तर्राष्ट्रीय नामी-ग्रामी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल रू.11.18 लाख के नगद पुरस्कार है।
जो सितारा खिलाड़ी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र होने वाले है। उनमें ग्रांड मास्टर्स- ऐलेक्सान्द्रोप अलीस्की-बुलगेरिया, त्रान तुवान मिन-वियतनाम, केरेन मोवस्बीवीअन-अरमेनिया, आनद्रे देवीआतकीन-रशिया, आर.आर. लक्ष्मन-भारत, मानिक मिक्यूलस-सोलोवाकिया, रासेट जियादीनीकोव-अमेरिका, एण्डा सफरासका -अमेरिका, साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर्स मोहम्मद खुशनेफेव-ताजाकिस्तान, नुगयेन वन-वियतनाम, त्रान मिन धाग-वियतनाम, ईजिप्ट के- अमिर मोहेब, एलगाबरी मोहसेन, सरवत वला, डेविड जोरज, अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर नितिन एस. विगनेश आर., श्याम निखिल पी.-भारत, रतनाकरन के.-भारत, महिला वर्ग की अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर वरशीनी वी.-भारत, हजरा चन्द्रीयी, मिशेल कैथरीनी।
अंडर-12 वर्ल्ड चैम्पियन सविता बी. आकर्षित करेंगे । इनके साथ अश्विन हरिहरन-सिंगापुर, सी.एम. सुबरोता विश्वास-बांगलादेश, सोहेल चौधरी -बांगलादेश, कृष्णा थापा-नेपाल, मिलन लामा-नेपाल, राजेन्द्र प्राजुली-नेपाल भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।