भोपाल।अरेरा क्रिकेट अकादमी के सीधे हाथ के तेज गेंदबाज अश्विन दास मप्र की रणजी टीम में नये चेहरा होंगे। इनके अलावा होशंगाबाद के गौरव यादव को भी रणजी टीम में जगह मिली है। अश्विन का रणजी ट्राफी के लिए पदार्पण (डेब्यू) हुआ। मप्र क्रिकेट संघ द्वारा मप्र रणजी टीम को घोषणा की गई।
हाल ही में 32 रणजी संभावितो का ग्वालियर में आयोजित प्रषिक्षण षिविर लगाया गया था और रेल्वे, आन्ध्र प्रदेष के साथ अभ्यास मैच भी खेले गये थे जिसमें अश्विन दास ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रर्दषन करते हुऐ तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लिये और चयनकर्ताओं का विष्वास अर्जित किया। इसके पहले भी इन्टर डिवीजन मैचस में भी यह प्रर्दषन दोहरा चुके थे। पिछले राष्ट्रीय सत्र् में टी-20 के लिये भी मध्यप्रदेष टीम से श्डेब्यूश् कर चुके हैं।
अश्विन दास के चयन पर अरेरा क्रिकेट अकादमी में प्रसन्नता का वातावरण और मिठाईयां वितरित कर जष्न मनाया गया। अकादमी के संरक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, विधायक मध्य क्षेत्र भोपाल, अरुणेष्वर सिंहदेव, चेअरमेन खेल प्रमोटर समूह, पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी जे पी यादव, पयोज जोषी, अध्यक्ष वन्देमातरम समिति, सुनील पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष अरेरा मण्डल, शान्तनु शर्मा, मिलिन सागोरकर, समीर मिरीकर, मानसिंह, मुकेष भटनागर, हरभान सिंह सेंगर, पारितोष शर्मा, यषुतोष चौबे, प्रियदर्षनी पाठक, हेमन्त कपूर, सचिव, अरेरा क्रिकेट अकादमी, अविनाष बुरबुरे, सचिव, मध्यप्रदेष थ्रो बाल संघ एवं अकादमी के समस्त खिलाड़ियों ने अकादमी के चीफ कोच सुरेष चैनानी एवं कोच अंकित श्रीवास्तव को अष्विन दास के चयन पर बधाईयॉं दी
मप्र रणजी टीम इस प्रकार है-
देवेंद्र बुंदेला (कप्तान), नमन ओझा (उप कप्तान), मुकुल राघव, आदित्य श्रीवास्तव, रजत पाटीदार, हरप्रीत सिंह, रमीज खान, शुभम शर्मा, ईश्वर पांडे, गौरव यादव, अश्विन दास चंद्रकांत सकूरे, सारांश जैन (16) शामिल हैं।