भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आरजीपीवी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब भी भोपाल नोडल ने अपने नाम किया। एलएनसीटी एक्सीलेंस के खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भोपाल से उज्जैन को एकतरफा 12-1 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। पांच इनिंग के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम शुरू से ही हावी रही। पूरे मैच में भोपाल के खिलाडिय़ों ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। उज्जैन की ओर से एकमात्र रन पलक जैन ने बनाया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एलएनसीटी के ओएसडी डॉ. अशोक राय ने आरपी सिंह की उपस्थित में विजेता, उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए। इसके अतिरिक्त बेस्ट पिचर का अवॉर्ड उज्जैन के दीपांशु, बेस्ट कैचर का अवार्ड इंदौर के यश लहरिया को, बेस्ट प्लेयर का अवार्ड एलएनसीटी के अभिषेक सिंह यादव को तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शांतनु पांडे को दिया गया। इससे पहले सेमीफाइनल में भोपाल ने रीवा को 10- 6 से और उज्जैन ने इंदौर को 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेगी, जोकि एलपीयू लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है।