भोपाल। पांचवी स्व एन के राई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के डिपार्टमेंटल वर्ग में आज खेले गए मुकाबलो में भोपाल पुलिस अपने आखरी लीग मैच में मास्टर एकादश को 7 विकेट से पराजित कर ग्रुप में शीर्ष स्थान पर पहुंची मास्टर एकादश ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही।
पुलिस मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज मास्टर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित २० ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए विनय 46 के पी सिंह 15 अरविंद ने 12 रन बनाए योगेंद्र 4 गौतम को 2 विकेट मिले। जवाब में भोपाल पुलिस ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। भीम 60 सर्वेश 32 विजय ने 24 रन बनाए मास्टर एकादश की ओर से विपिन और अरुण को एक एक विकेट मिला योगेंद्र मैन ऑफ द मैच रहे ।
दूसरे मुकाबले में पोस्टल एकादश ने ए जी ऑडिट को 64 रन से हराकर ग्रुप बी शीर्ष पर पहुंची। पोस्टल एकादश ने पहले खेलते हुए अभिषेक भंडारी 72, मयंक जैन 60, नितिन 24 रनों से 180 रन 3 विकेट खोकर बनाये। ईश्वर पांडे, संजीव, नितेश को एक एक विकेट मिला। जवाब में ए जी ऑडिट की टीम 17 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी अमित 36 अंकित 23 ईश्वर पांडे 17 रन बनाए आदित्य, नितिन, अभिषेक, संदीप को दो-दो विकेट मिले मयंक जैन मैन ऑफ द मैच रहे।