इंदौर।रणजी टीम में पक्षपात के बाद मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने कर्नल सीके नायडू और वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए टीमें घोषित कर दीं।भगवानदास सुथार वाली चयन समिति ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सीनियर टीम से नजरअंदाज किए गए तेज गेंदबाज आवेश खान और पुनीत दाते को शामिल किया है इनके अलावा अतुल तिवारी, आर्यमान बिड़ला, अभिषेक पाठक, अजय रोहेरा, अपूर्व पुरोहित, श्रेयांश शर्मा को मौका दिया है इन्होंने पिछले सत्र में अंडर-19 वर्ग का प्रतिनिधित्व किया था यह टीम कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के पहले दो मैच में खेलेगी विजय नायडू के स्थान पर चयन समिति के नए प्रमुख संजीव राव ने वीनू मांकड़, ट्रॉफी अंडर-19 मध्य क्षेत्र के लीग मैचों के लिए घोषित टीम की कमान राहुल बॉथम को सौंपी है।
अंडर-19 टीम
राहुल बॉथम (कप्तान), सिध्दार्थ पाटीदार (उपकप्तान), अंकुश सिंह, यश दुबे, तेजराज सिंह चौहान, संकेत श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, राहुल चंद्रोल, रितेश शाक्य, राजर्षि श्रीवास्तव , शुभम केथवास, पंकज पटेल, अरशद खान, सागर शर्मा।
अंडर-23 टीम।
अभिषेक भंडारी (कप्तान), वसीम अहमद (उपकप्तान), अतुल तिवारी, हिमांशु मंत्री, आर्यमान बिडला, अभिषेक पाठक, वेंकटेश अय्यर, अर्जुन पटेल, कुलप्रीत सिंह पन्नू, अजय रोहेरा, अपूर्व पुरोहित, सुरेंद्र मालवीय, सूर्यांश शर्मा, आवेश खान, पुनीत दाते।