भोपाल। एमपीसीए इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भोपाल को जबलपुर के हाथों 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा , लेकिन भोपाल की टीम बेहतर रन औसत और अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में 5 मई को उसका मुकाबला इंदौर में इंदौर की टीम से होगा।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित U-22 बॉयज लिमिटेड ओवर्स इंटर डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट इंदौर के S.S. Commune मैदान पर आज भोपाल डिवीज़न ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। जबलपुर डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवरों में 194 रन बनाकर ऑल आउट हुई। उसकी ओर से से यश ने 53 रन और शेजल भादे ने 32 रन बनाये। भोपाल डिविजन से गेंदबाजी में पृथ्वीराज तोमर ने 4,युवराज नेमा ने 3 , तनिष्क और अनिमेष ने एक -एक विकेट लिए।
जवाब में भोपाल डिविजन बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। भोपाल से शिवांश चतुर्वेदी ने 46 रन और तनिष्क यादव ने 45 रन बनाये। जबलपुर डिवीजन से गेंदबाजी में मंगेश और आदित्य ने 3 -3 विकेट, अमित ने 2 एवं अंचित और पूर्णांक ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच जबलपुर डिविजन से मंगेश यादव रहे।
सेमीफाइनल लाइन अप
1.भोपाल विरुद्ध इंदौर होलकर ग्राउंड इंदौर, 5 मई ।2.ग्वालियर विरुद्ध नर्मदा पुरम डेल्ही कॉलेज ग्राउंड इंदौर, 5मई।