भोपाल। भोपाल अंडर-14 क्रिकेट टीम सोमवार को रतलाम रवाना हुई। जहां वह बुधवार से उज्जैन के खिलाफ एडब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी दो दिवसीय टूर्नामेंट में उज्जैन के खिलाफ अपने अभियान की शुुरूआत करेगी। टीम में तीन खिलाड़ी ओवरएज हुए हैं। उनकी जगह तीन खिलाड़ी स्टैंडबाय में से अंतिम 15 में शामिल किए। ओवरएज होने वालों में अनुराग मकोरिया, प्रणीक साकी और यजुश मिश्रा शामिल हैं। उनकी जगह अंतिम 15 में तनिष्क यादव, प्रतीक परोलिया और हर्ष सेन टीम में आए हैं। इधर पहले मैच में इंदौर ने उज्जैन को सात विकेट से हराया। इस मुकाबले में उज्जैन ने पहली पारी में 126 रन बनाए। इंदौर के अथर्व यादव ने छह विकेट झटके। जवाब में इंदौर ने पहली पारी में 184 रन बनाकर 58 रनों की बढ़त ली और दूसरी पारी में उज्जैन को 116 रनों पर समेट दिया, जिससे उसे मात्र 59 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को उसने तीन विकेट पर हासिल कर लिया। सोहम ने पहली पारी में 73 रन बनाए।
यह है भोपाल संभाग अंडर 14 टीम
प्रारब्ध मिश्रा कप्तान, प्रखर सेन, रोहित लोधी, संस्कार सिंह, अनिकेत परमार, गौरव कुशवाह, ओजस शुक्ला, रोहन थोराट, यजूश मिश्रा, भगत सिंह, आयुष ठाकुर, आलिफ हसन, मो साद, प्रणिक साकी, अनुराग मकोरिया। स्टेंड बाय- तनिष्क यादव, प्रतीक परोलिया, लोहीताक्ष नेमा, हर्ष सेन और हर्ष बाथरी।