भोपाल (NST News)। टाटा आईपीएल 2025 का जलवा इन दोनों देश – दुनिया में जारी है।इसी कड़ी में बीसीसीआई आईपीएल को और रोचक – रोमांचक व मैदान जैसा मैच अनुभव दिलाने के उद्देश्य से इस साल 23 राज्यों के 50 शहरों में फेन पार्क का आयोजन कर रहा है। यह फेन पार्क रोहतक से होते हुए अब भोपाल आ पहुंचा है। भोपाल में आईपीएल के फैन 26 व 27 अप्रैल 2025 को फैन पार्क का एमबीएम कॉलेज मैदान पर पूरा मजा ले सकेंगे।
फेन पार्क में दोनों दिन करीब 10-10 से अधिक लोग बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे। इस पार्क की एंट्री फ्री होगी,लेकिन पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर। इरफान दादान बीसीसीआई व आईपीएल प्रतिनिधि एवं भोपाल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर ने आज यहां संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि पिछले साल भी फेन पार्क का आयोजन अंकुर खेल मैदान छ नंबर पर किया गया था जो काफी सफल रहा था।इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शकआईपीएल मैच देखने मैदान पर पहुंचे थे। 26 व 27 अप्रैल को भी बड़ी संख्या में दर्शकों और आईपीएल के फ़ैंस के पहुंचने की उम्मीदें हैं।इरफान ने बताया कि आईपीएल फैन पार्क का 2025 संस्करण 10 सप्ताहांतों तक चलेगा, जो 22 मार्च, 2025 से शुरू होकर 25 मई, 2025 को समाप्त होगा। पूर्वोत्तर में तिनसुकिया (असम) से लेकर दक्षिण में कोच्चि (केरल) और उत्तर में अमृतसर (पंजाब) से लेकर पश्चिम में गोवा तक, फैन पार्क भारत के कोने-कोने को कवर करेंगे।लाइव मैच स्क्रीनिंग, संगीत, मनोरंजन, फ़ूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र और वर्चुअल बैटिंग ज़ोन, नेट्स के ज़रिए बॉलिंग, फ़ेस-पेंटिंग ज़ोन, प्रतिकृति डगआउट, चीयर-ओ-मीटर और 360 डिग्री फ़ोटो बूथ सहित रोमांचक गतिविधियों से परिपूर्ण, आईपीएल फ़ैन पार्क ने 2015 में अपनी शुरुआत के बाद से प्रशंसकों को जोड़ने और आईपीएल के रोमांच को देश के हर कोने में पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।
डॉ सुशील सिंह ने बताया कि आईपीएल फैन पार्क टूर्नामेंट को पूरे भारत में प्रशंसकों के करीब लाने के विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कई शहरों और कस्बों में इन आयोजनों की मेजबानी करके, ipl का लक्ष्य स्टेडियम के रोमांचक माहौल को फिर से बनाना और प्रशंसकों को एक साथ आईपीएल का जश्न मनाने की अनुमति देना है। यह पहल देश भर के क्रिकेट प्रेमियों के साथ ipl बंधन को मजबूत करती है, यह सुनिश्चित करती है कि वे एक जीवंत और जीवंत सेटिंग में खेल के उत्साह और जुनून का अनुभव करें।” फेन पार्क की शुरुआत वर्ष 2015 से शुरू होकर अब तक निरंतर जारी है। पत्रकार वार्ता के अंत में इमरान दादान और डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ने टीमों की जर्सीयो को लोकर्पित किया। इस मौके पर आईपीएल के कई अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।