39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

श्वेता मिश्रा के दोहरे प्रदर्शन से भोपाल विजयी

भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की सेंट्रल ज़ोन खिलाड़ी व भोपाल टीम की कप्तान श्वेता मिश्रा के शानदार दोहरे प्रदर्शन (५४ रन व १ विकेट)की मदद से अन्तर सम्भागिया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट मैं भोपाल टीम ने रीवा संभाग की टीम को ६ विकेट से हराया ,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ४९ ओवर मैं ११३/१० रन बनाए पूजा मिश्रा ने २७, रचना यादव ने २० रन बनाए ,भोपाल की ओर से निकिता सिंह ,सोम्या व बबिता ने २-२ व श्वेता मिश्रा एवेम निधि तिवारी ने १-१ विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल ने २० ओवर मैं ११६/४ रन बनाकर मैच को ६ विकेट से जीत लिया ,श्वेता मिश्रा ने ५४ *रन व दीपिका ने २५ रन बनाए । रीवा की ओर से आनिका त्रिपाठी ने ४ विकेट लिए । मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए श्वेता मिश्रा को प्लेअर ओफ़ द मैच का पुरस्कार चित्रा बाजपेई पूर्व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच ने प्रदान किया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles