भोपाल। 64वीं स्कूल स्टेट अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को भोपाल बॉयज टीम ने जबलपुर को 46 रनों से पराजित कर दिया। बाबे अली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बनाए। अखिल निगोटे ने 25 गेंद में 51 रन बनाए। जवाब में जबलपुर की टीम 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी। वेदांत जाचक और आकाश विश्वकर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। अक्षत मीणा ने दो और साहिल धोलपुर ने एक विकेट लिया। दूसरे मुकाबले में भोपाल ने रीवा को 10 विकेट से रौंदा। रीवा की टीम 49 रन पर सिमटी। मैहुल सिंह ने चार विकेट लिए। जवाब में भोपाल ने 10 विकेट से मैच जीता। अरहम अकील ने 29 रन बनाए।
गल्र्स में भोपाल ने जबलपुर को रौंदा
मॉडल स्कूल में खेले गए गल्र्स के मैच में भोपाल ने बल्लेबाजी कर 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 72 रन बनाए। जसनीत कौर ने 29, कप्तान सौम्या तिवारी ने 22 रन जोड़े। जवाब में जबलपुर की मात्र 25 रनों पर सिमट गई। सौम्या तिवारी ने चार, जान्हवी और दिशी ने दो-दो, खुशी और श्रेया ने एक-एक विकेट लिया।