16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप में भोपाल जीता

भोपाल। महिला वर्ग में भोपाल जिला ने ग्वालियर जिला को 45-5 से तथा आरसीसी भोपाल ने नरसिंहपुर को 44-22 अंकों से हराकर यहॉ खेली जा रही मप्र स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप में


अपने पहले लीग मुकाबले में जीत दर्ज की। पुरूष वर्ग में भोपाल की आरसीसी, भोपाल कार्पोरेशन व साई भोपाल की टीमों ने भी अपने लीग मुकाबलों  में विजय हासिल की। प्रतियोगिता भेल आगा क्लब, पिपलानी व भेल स्पोर्ट्स क्लब में खेली जा रही है।

महिला वर्ग के अन्तर्गत भोपाल जिला की टीम ने अपने पहले लीग मुकाबले में ग्वालियर जिला का बडी आसानी से 45-5 से हरा दिया। मध्यांतर तक विजेता टीम 27-2 से आगे थी। विजेता टीम से अदिति ने 12 और श्वेता व पलक ने 10-10 अंक अर्जित किये। एक अन्य मुकाबले मंे आरसीसी भोपाल ने मध्यांतर तक 22-9 से आगे रहने के पश्चात नरसिंहपुर पर 44-22 अंकों के अन्तर से जीत हासिल की। विजेता टीम से गीतांजलि ने 12, आयुषी ने 11 अंक का योगदान टीम को दिया। नरसिंहपुर से सेजल ने 15 अंक हासिल किये।
पुरूष वर्ग के अन्तर्गत भोपाल की आरसीसी ने अशोक नगर जिला को 40-19, भोपाल कार्पोरेशन ने मुरैना जिला को 23-17 व साई भोपाल ने शिवपुरी को 40-18 से हराया। जबकि गत विजेता रतलाम कार्पोरेशन ने इंदौर जिला को 62-56, एलएनआईपीई ग्वालियर ने भोपाल कार्पो को 53-16 से परास्त किया।
अन्य परिणाम
पुरूष वर्ग-
मंदसौर जिला विवि खरगोन जिला 35-26
विदिशा जिला विवि डीसीसी देवास 54-38
आईटीएम ग्वालियर विवि रायसेन जिला 67-61
डीसीसी गुना जिला विवि नरसिंहपुर 54-51
शाजापुर जिला विवि दमोह जिला 36-22
खंडवा जिला विवि सीहोर जिला 16-11
रीवा जिला विवि आगर जिला 50-27
एलएनआईपीई ग्वालियर विवि भोपाल कार्पो. 53-16
रतलाम कार्पोरेशन विवि इंदौर जिला 62-56
अशोक नगर जिला विवि राजगढ 34-31
इंदौर कार्पोरेशन विवि आगर जिला 42-17
गुना जिला विवि मंदसौर जिला 31-05
भोपाल जिला विवि उज्जैन जिला 49-15
ग्वालियर जिला विवि सीहोर जिला 22-4
छतरपुर जिला विवि खंडवा जिला 21-20
आरसीसी भोपाल विवि राजगढ जिला 28-10
रीवा जिला विवि आगर जिला 50-37
रतलाम जिला विवि उज्जैन जिला 35-15
मुरैना जिला विवि भोपाल कार्पो 23-18
उज्जैन कार्पोरेशन विवि सागर जिला 38-12
इंदौर जिला विवि भोपाल कार्पोरेशन 64-57
रतलाम कार्पोरेशन विवि एलएनआईपीई ग्वालियर 61-51

महिला वर्ग-

रायसेन जिला विवि दतिया जिला 44-14
भोपाल जिला विवि ग्वालियर जिला 45-10
आरसीसी भोपाल विवि नरसिंहपुर 44-22
दमोह जिला विवि नीमच  25-21
इंदौर कार्पोरेशन विवि राजगढ जिला 48-4
आरसीसी भोपाल विवि ग्वालियर कार्पोरेशन 25-22
एसटीसी जबलपुर विवि भोपाल कार्पोरेशन 38-13

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles