भोपाल। निर्धारित समय तक 57-57 से बराबर रहने के बाद अतिरिक्त 5 मिनट में भोपाल कार्पोरेशन ने एक रोमांचक मुकाबले में एसटीसी जबलपुर को 70-64 अंकों से परास्त कर यहॉ खेली जा रही मप्र स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज की। पुरूष वर्ग में गत विजेता रतलाम कार्पोरेशन, उपविजेता 3 ईएमई सेंटर महिला वर्ग में गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर व उपविजेता इंदौर कार्पोरेशन ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। प्रतियोगिता भेल आगा क्लब, पिपलानी व भेल स्पोर्ट्स क्लब में खेली जा रही है।
अपने पहले दो मुकाबले नजदीकी अंतर से हारने के बाद भोपाल कार्पोरेशन ने एक रोमांचक मुकाबले में एसटीसी जबलपुर को अतिरिक्त समय में 70-64 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। मध्यांतर तक विजेता टीम 36-27 से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में जबलपुर के खिलाडियों ने शानदार लॉग शूटिंग से अंक बनाते हुए तीसरा क्वार्टर 44-44 पर समाप्त किया।
मैच समाप्ति के पॉच सैकेण्ड पहले स्कोर 57-57 था और भोपाल कार्पोरेशन के ऐनिड मार्टिन ने उन्हें मिले दोनों फ्री थ्रो गंवा दिये और मैच अतिरिक्त समय में चला गया। अतिरिक्त समय में अच्छा डिफेंस कर तालमेल से अंक बनाकर भोपाल कार्पोरेशन ने यह रोमांचक मुकाबला 70-64 से जीता। विजेता टीम की ओर से ऐनिड 13, अनिमेष, उपेन्द्र व राजन ने 12-12, अंक बनाए। जबलपुर की ओर से टीजे सिंह ने 25 अंक अर्जित किये।
अन्य परिणाम-
पुरूष वर्ग–
रायसेन जिला विवि छिन्दवाडा जिला 20-9
एलएनआईपीई ग्वालियर विवि इंदौर कार्पोरेशन 76-56
भोपाल जिला विवि आईटीएम ग्वालियर 81-56
आरसीसी भोपाल विवि जबलपुर कार्पोरेशन 74-68
भिण्ड जिला विवि इंदौर कार्पोरेशन 41-22
सतना जिला विवि उज्जैन कार्पोरेशन 69-62
विदिशा जिला विवि ग्वालियर जिला 68-59
भिण्ड जिला विवि जबलपुर जिला 59-32
देवास जिला विवि नीमच जिला 26-4
शाजापुर जिला विवि विदिशा जिला 40-32
इंदौर कार्पोरेशन विवि रीवा जिला 72-70
मुरैना जिला विवि मंडला जिला 28-23
जबलपुर जिला विवि होशंगाबाद जिला 58-45
जबलपुर कार्पोरेशन विवि गुना जिला 56-55
दतिया जिला विवि शिवपुरी जिला 23-14
ग्वालियर जिला विवि खंडवा जिला 37-12
एलएनआईपीई ग्वालियर विवि इंदौर कार्पोरेशन 76-56
भोपाल जिला विवि आईटीएम ग्वालियर 81-56
आरसीसी भोपाल विवि जबलपुर कार्पोरेशन 74-68
भिण्ड जिला विवि इंदौर कार्पोरेशन 41-22
सतना जिला विवि उज्जैन कार्पोरेशन 69-62
विदिशा जिला विवि ग्वालियर जिला 68-59
भिण्ड जिला विवि जबलपुर जिला 59-32
देवास जिला विवि नीमच जिला 26-4
शाजापुर जिला विवि विदिशा जिला 40-32
इंदौर कार्पोरेशन विवि रीवा जिला 72-70
मुरैना जिला विवि मंडला जिला 28-23
जबलपुर जिला विवि होशंगाबाद जिला 58-45
जबलपुर कार्पोरेशन विवि गुना जिला 56-55
दतिया जिला विवि शिवपुरी जिला 23-14
ग्वालियर जिला विवि खंडवा जिला 37-12
महिला वर्ग–
रायसेन जिला विवि नीमच जिला 41-20
भोपाल कार्पोरेशन विवि जबलपुर कार्पोरेशन 42-22
आरसीसी भोपाल विवि मुरैना जिला 41-2
एसटीसी जबलपुर विवि राजगढ जिला 44-4
दमोह जिला विवि इंदौर जिला 30-6
उज्जैन कार्पोरेशन विवि ग्वालियर कार्पोरेशन 48-21
भोपाल कार्पोरेशन विवि जबलपुर कार्पोरेशन 42-22
आरसीसी भोपाल विवि मुरैना जिला 41-2
एसटीसी जबलपुर विवि राजगढ जिला 44-4
दमोह जिला विवि इंदौर जिला 30-6
उज्जैन कार्पोरेशन विवि ग्वालियर कार्पोरेशन 48-21