30.8 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

64वीं इंटर स्कूल संभाग स्तरीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में भोपाल ने जीते सात स्वर्ण पदक

भोपाल। भोपाल के मुक्केबाज हर्ष जून, आयुष सैनी, रूचिर श्रीवास, युवराज, आकाश कुमार, अनिरुद्ध सिंह और लक्ष्मी ने विरोधियों पर जमकर मुक्के बरसाते हुए 64वीं इंटर स्कूल संभाग स्तरीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। इस तरह भोपाल ने सात स्वर्ण पदक जीते। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में हर्ष जून ने आदर्श रघुवंशी को हराया। लक्ष्मी ने पूनम को मात दी। आयुष सैनी ने अभिषेक को, अखिलेश ने इंद्रजीत को, रूचिर ने अखलेश को युवराज ने अभिषेक को, आकाश ने अमन को, पंकज गुप्ता ने मोहित वर्मा को तथा अनिरुद्ध ने धर्मेंद्र रैकवार को हराकर स्वर्ण जीता। साई के कोच जयवीर सिंह, मप्र अकादमी के चीफ कोच रोशनलाल और धर्मेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों की जमकर हौसलाअफजाई की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles