भोपाल। पहली सद्भावना टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी पर भोपाल ने कब्जा किया। मीडिया
इलेवन भोपाल और मीडिया इलेवन शिवपुरी के बीच हुए मैच में भोपाल ने एकतरफा
10 विकेट से जीत दर्ज की। शिवपुरी में मेजबान ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 110 रन
बनाए। उसकी ओर से परवेज ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया। भोपाल से
ललित कटारिया और गोपाल जोशी ने दो-दो विकेट लिए। जबकि कप्तान इंद्रजीत मौर्य, जीतू बागरे और
मुकेश ने एक-एक सफलता हासिल की। जवाब में भोपाल ने 9.4 ओवर में 10 विकेट
से मैच जीत लिया। इसमें संजय शर्मा जूनियर ने नाबाद 54 और प्रभात शुक्ला
ने नाबाद 54 रनों का योगदान दिया। एडिशनल एसपी कमल मौर्य और शिवपुरी के
जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने संजय और प्रभात को संयुक्त रूप से मैन
ऑफ द मैच घोषित किया। यह ट्रॉफी हर साल खेली जाएगी।