भोपाल। राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में ‘‘खेलों इंडिया’’ योजनांतर्गत चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आज कुश्ती के फायनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में प्रदेश की बेटियों ने कुश्ती में शानदार दाव-पेंच का उपयोग कर मेडल जीते और अपने-अपने संभाग को गौरवांवित किया। बेटियों का पहलवानी में किया गया शानदार प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा।
बालिका वर्ग अंडर-14 के फायनल (38 किलोग्राम भारवर्ग) में भोपाल की छाया पटेल, 43 किलोग्राम भारवर्ग में प्रियांशी प्रजापत और 46 किलोग्राम भारवर्ग में हंसाबेन ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। जबकि 40 किलोग्राम भारवर्ग में रीवा की माजू ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह अंडर-14 बालक वर्ग में राजू बौरासी भोपाल 46 किलोग्राम भारवर्ग में प्रथम स्थान अर्जित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के बालक अंडर-14 (42 किलोग्राम भारवर्ग) में इंदौर के अंकुश यादव प्रथम, उज्जैन के विकास माली द्वितीय और ग्वालियर के भूरा जाट और चंबल के राजकुमार गुर्जर तुतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 46 किलोग्राम भारवर्ग में राजू बोरासी (भोपाल) प्रथम, सोनम सोनकर (जबलपुर) द्वितीय, दीपक कुशवाह (इंदौर) एवं अंकित यादव तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 54 किलोग्राम भारवर्ग में चंबल संभाग के राम शर्मा ने प्रथम, इंदौर के अभिषेक यादव ने द्वितीय एवं बन्टी नाथ (भोपाल) और सौरभ चक्रवर्ती (जबलपुर) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता के 58 किलोग्राम भारवर्ग में इंदौर के हरिओम प्रथम, जबलपुर के प्रद्युम्न द्वितीय एवं विक्रम कुशवाह (भोपाल) और असलम खान (ग्वालियर) तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग के 50 किलोग्राम भारवर्ग में जबलपुर के पवन कुमार प्रथम, चम्बल के बलजीत द्वितीय तथा दीपक राठौर (उज्जैन) एवं अखलेश मीणा तृतीय स्थान पर रहे। 55 किलोग्राम भारवर्ग में अंकित बैन (उज्जैन) प्रथम, गौरव (सागर) द्वितीय एवं रामवीर गुर्जर (चम्बल), मनोज पटेल (भोपाल) तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलोग्राम भारवर्ग में अंकुश यादव (भोपाल) प्रथम, शुभम माली (उज्जैन) द्वितीय तथा गोविन्द कुशवह (चम्बल) तथा रोहित चैहान (इन्दौर) तृतीय स्थान पर रहे। 66 किलोग्राम भारवर्ग में अर्जुन (इन्दौर) प्रथम, प्रवीण माली (उज्जैन) द्वितीय एवं निशान्त यादव (जबलपुर) तथा कादर खान (भोपाल) तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के 74 किलोग्राम भारवर्ग में भानुप्रतात सिंह (उज्जैन) प्रथम, निर्मल सिंह (ग्वालियर) द्वितीय तथा अजय सिंह (चम्बल) एवं प्रियांक राठौर (इन्दौर) तृतीय स्थान पर रहें।
बालिका अंडर-17 के 44 किलोग्राम भारवर्ग में शिखा बौरासी (इन्दौर) प्रथम, प्रियांशी राठौर (उज्जैन) द्वितीय तथा अंकिता राज (शहडोल) एवं रितिका पवार (जबलपुर) तृतीय स्थान पर जबकि 48 किलोग्राम भारवर्ग में निपुर प्रजापत (भोपाल) प्रथम, रितु बाला (उज्जैन) द्वितीय, एवं कविता कुशवाह (ग्वालियर) तथा सपना चन्द्रवंशी (जबलपुर) तृतीय स्थान पर रही। 51 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा जाट (भोपाल) प्रथम, रोशनी (उज्जैन) द्वितीय एवं गायत्री रजक (सागर) तथा जमुना लावारिया (नम्रदापुरम) तृतीय स्थान पर रही। 55 किलोग्राम भारवर्ग में भारती धनगर (उज्जैन) प्रथम, सतरूपा कुशवाहा (रीवा) द्वितीय एवं शारदा अहाके (जबलपुर) तथा रक्षा सूर्यवंशी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 59 किलोग्राम भारवर्ग में मुस्कान (जबलपुर) प्रथम, रूचि (उज्जैन) द्वितीय तथा अंजला रायकवार (सागर) एवं चंचल बौरासी (इन्दौर) तृतीय स्थान पर रही।
बालक एवं बालिका अंडर-14 एवं बालक अंडर-17 फुटबाॅल मुकाबलों में इन्दौर, नर्मदापुरम संभाग फायनल में
‘‘खेलों इंडिया’’ योजनांतर्गत राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में आज खेले गए फुटबाॅल मुकाबलों में बालक अंडर-14 वर्ग में इंदौर ने तथा बालक-अंडर-17 में नर्मदापुरम और बालिका अंडर-14 वर्ग में इंदौर संभाग की टीमों ने अपने-अपने सेमी फायनल जीतकर फायनल में प्रवेश किया। बालिका अंडर-14 में इंदौर ने ग्वालियर को 3-0 से, सागर ने शहडोल को 3-0 से, नर्मदापुरम ने रीवा को 4-0 से हराया। सेमी फायनल में इंदौर ने टाईब्रेकर में नर्मदापुरम को 4-1 से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। बालक अंडर-14 में चंबल ने सागर को 5-4 से, इंदौर ने रीवा को 4-3 से पराजित किया। बालक अंडर-14 के पहले सेमी फायनल में इंदौर ने जबलपुर को 1-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता के बालक अंडर-17 में चम्बल ने भोपाल को 1-0 से, नर्मदापुरम ने ग्वालियर को 3-0 से पराजित किया। बालक अंडर-17 के सेमी फायनल में नर्मदापुरम ने इंदौर को 1-0 से पराजित किया। बालिका अंडर-17 में इंदौर ने सागर को 3-0 से, नर्मदापुरम ने ग्वालियर को 3-0 से पराजित किया।