भोपाल: मध्य प्रदेश शालेय शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 24 से 26 सितंबर 2024 तक राज्य स्तरीय शालेय अंडर-17,19 -बालक/बालिका=फ्री़ स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता शालेय शिक्षा विभाग इंदौर संभाग के सहयोग से ज़िला शालेय शिक्षा विभाग खंडवा द्वारा खंडवा में आयोजित हुई। जिसमें भोपाल संभाग के बालक/बालिका पहलवान में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड 7 सिल्वर 5 ब्राउंज़ अर्जित किये।
अंडर-17 बालक फ्री़स्टाइल
1- गगन ग्वाला, भोपाल, 48-kg गोल्ड।
2- आलोक, सीहोर, 51-kg गोल्ड।
3-वीर प्रताप सिंह, भोपाल, 55-kg ब्राउंज़।
4- पृथ्वीराज, सीहोर, 60-kg सिल्वर।
5-निशव संकत, भोपाल, 65-kg ब्राउंज़।
6-निश्चित जयसवाल, भोपाल, 71-kg गोल्ड।
7-हरिओम वर्मा, सीहोर, 80-kg ब्राउंज़।
8-अतुल वर्मा, सीहोर, 92-kg ब्राउंज़।
9-रौनक़ बोयत, सीहोर, 110-kg ब्राउंज़।
अंडर-17 बालिका फ्रीस्टाइल
1-गुनगुन वंशकार, भोपाल, 49-kg सिल्वर।
2- यशस्वी भाटी, भोपाल, 53-kg गोल्ड।
3- माही कौशल, भोपाल, 57-kg सिल्वर।
4-निशा माली, भोपाल,61-kg गोल्ड।
5-रिशा, सीहोर, 65-kg सिल्वर।
अंडर-19 बालक फ्री़स्टाइल
1- तुशाल वंशकार, भोपाल, 57-kg सिल्वर।
2- सौम्य जायसवाल, भोपाल, 61-kg सिल्वर।
3- कुणाल बाथम, भोपाल,65-kg गोल्ड।
4- आर्यन यादव, भोपाल, 70-kg गोल्ड।
5- किशन यादव, भोपाल, 74-kg गोल्ड।
6- अरमान शेख, भोपाल,79-kg गोल्ड।
7- मोक्ष चतुर्वेदी, भोपाल, 125-kg गोल्ड।
अंडर-19 बालिका फ्री़स्टाइल
1- नंदिनी वर्मा, भोपाल, 53-kg सिल्वर।
2-सुहानी,सीहोर, 62-kg गोल्ड।
3-प्रीति, भोपाल, 65-kg गोल्ड।
भोपाल संभाग के बालक/बालिका कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता खंडवा में किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए शालेय संभागीय शिक्षा विभाग भोपाल, ज़िला शिक्षा विभाग भोपाल/सीहोर के अधिकारी गणों सांथ ही भोपाल ज़िला कुश्ती संघ/सीहोर ज़िला कुश्ती संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की ओर से इन बालक/बालिका पहलवानों इनके माता-पीताओं, उस्ताद, ख़लीफा़ओं, प्रशिक्षकों सांथ ही इनके स्कूली संस्थानों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।