13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

भोपाल का पहला फ्लडलाइट वाला फुटसॉल एरिना भोजपुर क्लब में

भोपाल। भोजपुर क्लब में अन्य खेलों के साथ फुटसाॅल की सुविधा भी जुड़ गई है। यह शहर का पहला ऐसा फुटसॉल एरिना है जहां फ्लडलाइट लगी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किक लगाकर फुटसॉल एरिना का शुभारंभ किया। इससे पहले क्लब से जुड़ी सात ऐसी शख्सियतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल की है। इनमें इंटरनेशनल शूटर वर्षा वर्मन, पर्वतारोही भावना डेहरिया, मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी विशाल गिरी, स्ट्रांग वुमन प्रियंका वैश्य, फुटबॉलर इशान साही, पाॅवर लिफ्टर भावना टोकेकर, आईपीएस सुशोभन बनर्जी और ऑर्किटेक्ट शैलेंद्र बागरे शामिल हैं। मंत्री गोविंद सिंह, पीसी शर्मा, सुरेश पचौरी, विधयक आरिफ मसूद मौजूद रहे।
दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं अपने विजन डॉक्यूमेंट में खेलों के प्रति कमिटेड हूं। बरखेड़ा नाथू में जो 50 एकड़ जमीन खेलों के लिए आवंटित है उसमें सर्व सुविधा युक्त स्पोर्ट्स सेंटर बनेगा, जिसमें एक क्रिकेट स्टेडियम भी होगा। भोजपुर क्लब में फुटसॉल समेत कई सारी खेल सुविधाएं देख अच्छा लगा। मैं खेलों और खिलाड़ियों के लिए हर समय तैयार हूं। मैं उनके लिए कुछ कर सका तो खुशी होगी। भोजपुर क्लब के डायरेक्टर अरुणेश्वर सिंहदेव ने कहा- शहर में जगह-जगह ऐसे सेंटर होने चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को एक ही जगह सारी खेल सुविधाएं मिल सके। हमारा यही प्रयास है कि बच्चे घर से निकले और खेलों सेे जुड़े। खूब खेले और फिट रहें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles