भोपाल | कंकड़-पत्थर से भरे सीआईएसएफ के मैदान में अभ्यास कर लास एंजिल्स पहुंची भोपाल की हिमानी सिंह, अनुराधा और मीनाक्षी देश के लिए सात पदक जीतकर गुरुवार को भोपाल लौटीं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। तीनों सीआईएसएफ की खिलाड़ी हैं। तीनों को रेलवे स्टेशन से खुली जीप में भेल स्थित सीआईएसएफ मैदान पर जुलूस की शक्ल में लाया गया। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने किसी भी पुरस्कार की घोषणा नहीं की। सीआईएसएफ कमांडेंट वर्तुल सिंह ने एक सादे समारोह में तीनों एथलीटों का फूल-माला से सम्मान किया। हिमानी ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण तथा जेवलिन थ्रो में कांस्य जीता है। जबकि अनुराधा ने पांच हजार मीटर में रजत तथा दो कांस्य अपने नाम किए हैं। मीनाक्षी ने हेमर में देश को रजत दिलाया।