भोपाल। सीआईएसएफ भोपाल की खिलाड़ी हिमानी सिंह ने गुंटूर में आयोजित इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह पदक डिस्कस थ्रो में जीता है। उन्होंने 46 मीटर चक्का फेंका। इससे पहले हिमानी ने भुवनेश्वर में आयोजित एशियन एथलेटिक्स में 7वां स्थान हासिल किया था। उनके प्रदर्शन पर कमांडेंट वर्तुल सिंह के अलावा कोच जगवीर सिंह, एसएन सिन्हा और पूनम साहू ने खुशी जाहिर की है।