भोपाल। भोपाल के चार मुक्केबाज किशन, आदर्श, सूरज सैनी और अभिषेक तोमर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। नेशनल बॉक्सिंग अकादमी रोहतक में आयोजित इस आठ दिनी प्रतियोगिता में मप्र बॉक्सिंग अकादमी भोपाल के सात खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को तीसरे दौर के मुकाबले में किशन ने 43 किलोग्राम वजन वर्ग में अपना मुकाबला जीतकर अंतिम आठ का टिकट कटाया तो आदर्श ने 49, सूरज सैनी ने 51 और अभिषेक ने 59 किलोवजन वर्ग में विरोधियों को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह सभी मप्र बॉक्सिंग अकादमी के चीफ कोच रोशनलाल के मार्गदर्शन में खेल रहे हैं।