भोपाल। नेपाल (काठमांडू) में वर्ल्ड गेम्स जीतकर लौटे भारतीय थ्रोबॉल टीम के कप्तान कमल कुशवाहा, मिथुन वर्मा, चंद्रकांत हरडे, पवन तिवारी सम्मानित हुए हैं। विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने सोमवार को अपने निवास पर इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बता दें कि यह चारों खिलाड़ी वर्ल्ड गेम्स की विजेता भारतीय थ्रोबॉल टीम के सदस्य थे।