भोपाल। राजधानी भोपाल की दृष्टि त्यागी ने 63वीं राष्ट्रीय शालेय गेम्स ताईक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया है। 22 से 25 जनवरी तक कन्नूर में खेली गई प्रतियोगिता के अंडर-19 उम्र वर्ग के 40 किग्रा से कम भार वर्ग में दृष्टि को सेमीफाइनल में असम की खिलाड़ी से 6-18 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दृष्टि किंडर्स लैंड एकेडमी में ताईक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। भोपाल जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के क्लब के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन, सचिव सैयद शहादत हुसैन, उपाध्यक्ष वसीमुद्दीन सिद्दिकी, मोहम्मद अहमद खान और क्लब के सदस्यों ने बधाई दी है।