भोपाल। 3 ईएमई सेंटर भोपाल ने गत विजेता रतलाम कार्पोरेशन को 77-59 से तथा एसटीसी जबलपुर इंदौर कार्पाेरेशन को 60-59 अंकों के अन्तर से पराजित कर यहॉ खेली गई मप्र स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप में क्रमशः पुरूष व महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में डीबीए भोपाल की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में लक्ष्मण थापा (ईएमई) तथा साक्षी पाण्डे (एसटीसी जबलपुर) को स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। प्रतियोगिता भेल आगा क्लब, पिपलानी ए सेक्टर बास्केटबाल कोर्ट पर सम्पन्न हुई।
भेल के कार्यपालक निदेशक डीके ठाकुर, क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, समाजसेवी रामबाबू शर्मा, कुलविन्दर सिंह गिल ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कर्नल नवीन सिद्धू विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व में अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव मनोज गायकवाड, मुख्त्यार सिंह, विमल साहू, यशवंत कुशवाह, एमडी गोडबोले ने किया।
पुरूष वर्ग में गत उपविजेता ईएमई भोपाल ने गत विजेता रतलाम कार्पोरेशन को 77-59 से हराकर गत वर्ष फाइनल में हुई हार का मीठा बदला भी ले लिया। मध्यांतर तक विजेता टीम 39-34 से आगे थी। पूरे मैच में विजेता टीम ने तेज खेल दिखाया तथा शानदार लॉग शूटिंग से स्कोर बोर्ड को चलायमान बनाए रखा। ईएमई की ओर से प्रमोद ने 18, लक्ष्मण थापा ने 16 अंक बनाए। रतलाम की ओर से हरेन्द्र ने 19, अमित कनर्जी ने 10 अंकों का योगदान दिया।
महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में मध्यांतर तक 31-30 से से आगे रहने के बाद एसटीसी जबलपुर ने इंदौर कार्पोरेशन को 60-59 से पराजित किया। विजेता टीम से साक्षी पाण्डेय ने 22, श्रुति ने 17 व साधना ने 12 अंक अर्जित किये। इंदौर की ओर से शिवानी ने 22 और नेहा ने 15 अंक बनाए।