25.1 C
New Delhi
Monday, February 24, 2025

IPL नीलामी में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, देखें सभी प्लेयर्स की लिस्ट

मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा, जब नीलामी विदेश में होगी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है.

इस बार यह मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं. साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं.

लिस्ट में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले 23 खिलाड़ी

नीलामी के लिए लिस्ट में दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी शॉर्टलिस्ट किए गए 333 प्लेयर्स में से अधिकतर 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे.

IPL ने जो खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, उसमें 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है. इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लयेर भी लिस्ट में शामिल हैं.

गुजरात टीम के पर्स में बचे सबसे ज्यादा पैसे

बता दें कि अब गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. जबकि उसे अब 8 प्लेयर्स ही खरीदने हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को अब 6 खिलाड़ी और खरीदने हैं.

टीम मौजूदा खिलाड़ी पर्स में बचे रुपये कितने प्लेयर खरीद सकते हैं
गुजरात टाइटन्स (GT) 17 38.15 करोड़ 8
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 19 34 करोड़ 6
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 32.7 करोड़ 12
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 31.4 करोड़ 6
पंजाब किंग्स (PBKS) 17 29.1 करोड़ 8
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 16 28.95 करोड़ 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 19 23.25 करोड़ 6
मुंबई इंडियंस (MI) 17 17.75 करोड़ 8
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 14.5 करोड़ 8
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 13.15 करोड़ 6

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles