22.1 C
New Delhi
Thursday, February 6, 2025

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस और ये तेज गेंदबाज नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले मार्क्स स्टोइनिस ने संन्यास का ऐलान कर दिया। मिचेल मार्श पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टीम को स्क्वाड में 4 बदलाव करने पड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों खिलाड़ियों का न होना बड़ा झटका है। पैट कमिंस की अगुआई में टीम 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीती थी। चारों खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थे।

ऑलराउंडर मिचेल मार्श को पहले ही टीम से बाहर हो गए थे। उनकी पीठ की चोट हाल के हफ्तों में रिहैब के दौरान और भी गंभीर हो गई है। कमिंस टखने की समस्या से उबर नहीं पाए हैं, जो उन्हें भारत के खिलाफ हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के अंत में परेशान कर रही थी। हेजलवुड को कूल्हे और पिंडली में खिंचाव के बाद फिर से कूल्हे की समस्या हो गई है।

IPL 2025 में उनके हिस्सा लेने पर प्रश्नचिह्न

पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के खेलने के लिए पूरी तरह से फिट होने से पहले लंबे रिहैब की आवश्यकता होगी। इससे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में उनके हिस्सा लेने पर प्रश्नचिह्न लग गया है। कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान हैं। वहीं जोश हेजलवुड को नवंबर में मेगा ऑक्शन के दौरान अपने साथ जोड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया के जून के मध्य में लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।

एकदिवसीय मैचों के लिए श्रीलंका में ही रहेंगे

चोट के कारण कमिंस समेत तीन खिलाड़ियों के बाहर होने और स्टोइनिस के रिटाटरमेंट के बाद कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी दो मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए कोलंबो जाएंगे, जो गॉल में दूसरे टेस्ट के तुरंत बाद होगी। उभरते हुए लेग स्पिनर तनवीर संघा लगभग एक सप्ताह से गॉल में हैं और टेस्ट टीम से जुड़ गए हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व में हो सकते हैं। ऐसे में वह एकदिवसीय मैचों के लिए श्रीलंका में ही रहेंगे।

ये खिलाड़ी जाएंगे श्रीलंका

टेस्ट टीम के अन्य सदस्य सीन एबॉट और कूपर कोनोली भी कोलंबो में बने रहेंगे। इसके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बेन ड्वार्शिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन भी 12 और 14 फरवरी को होने वाले मैचों के लिए श्रीलंका की राजधानी में वनडे टीम से जुड़ेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles