नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट फतह करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब सिडनी टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच काफी अहम होने जा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया अगर सिडनी टेस्ट जीतता या ड्रॉ करता है तो 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उसके नाम होगी।
अगर टीम इंडिया मुकाबला अपने नाम करती है, तो ट्रॉफी को बरकरार रखेगी और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के और भी करीब पहुंच जाएगी। इस बीच सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। स्टार्क की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया की चिंता का सबब बनी हुई है जो बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन से ही पसली में सूजन से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी करके विराट कोहली का विकेट लिया।
पिच को देखकर तय होगी प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एमसीजी टेस्ट जीतने के बाद मीडिया से कहा कि तकलीफ भी स्टार्क को रोक नहीं सकी। शुरूआती स्पैल में उसे परेशानी हुई लेकिन इसके बाद उसने खुलकर गेंदबाजी की देखते हैं कि वह कैसे रिकवर करता है। हम सिडनी क्रिकेट ग्रांउड की पिच देखकर टीम संयोजन तय करेंगे। अगर स्टार्क सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो झाय रिचर्डसन या सीन एबोट उस कमी को पूरा कर सकते हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्हें यकीन है कि स्टार्क खेल सकेगा। वैसे रिचर्डसन और सीन एबोट भी यहां है। टीम मैनेजमेंट सिडनी टेस्ट की पिच को देखकर तय करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के पास BGT जीतने का मौका
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गई है। 4 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था जो भारत ने अपने नाम किया था। दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया बाजी मारने में सफल रही।