23.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

Champions Trophy 2025 को लेकर बड़ी खबर, भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान?

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की संभावाना नहीं दिखाई दे रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)भारत के मैच कहीं और कराने को कहेगा। इसके लिए उसने दो वेन्यू चुन लिए हैं। इनमें से एक जगह मैच कराने को कहा जाएगा। बीसीसीआई चाहता है कि एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाईब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी से मार्च 2025 तक पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। 2008 के एशिया कप के बाद से भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण पाकिस्तान में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला है। दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक भारत में द्विपक्षीय सीरीज दोनों देशों के बीच अंतिम द्विपक्षीय सीरीज रही थी। तब से, दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही भिड़े हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों के कारण आगामी आयोजन में भारत की भागीदारी पर अनिश्चितता मंडरा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को अपने सभी मैच एक ही शहर में खेलने का प्रस्ताव दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले सामने आ चुकी हैं कि पीसीबी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल आईसीसी को दे दिया है। वह भारत के सभी मैच लाहौर में कराना चाहता है। बीसीसीआई के अलावा सभी देशों से इसे हरी झंड़ी मिली थी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मई में कहा था कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान तभी भेजा जाएगा जब केंद्र सरकार इसकी अनुमति देगी। एएनआई से बात करते हुए शुक्ला ने कहा, “चैंपियन ट्रॉफी के मामले में, हम वही करेंगे जो भारत सरकार हमें करने के लिए कहेगी। हम अपनी टीम तभी भेजते हैं जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है। इसलिए हम भारत सरकार के फैसले के अनुसार ही जाएंगे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles