नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ही समय बचा है। ज्यादातर देश अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका ने भी ऐलान कर दिया है लेकिन उनके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। इस बयान ने उनके फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले एबी डिविलियर्स ने संन्यास से वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एबी डिविलियर्स ने बताया कि वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं जल्द ही क्रिकेट खेल सकता हूं। हालांकि, अभी कुछ भी तय नहीं है। ‘मैं आरसीबी या साउथ अफ्रीका टूर या किसी सीरियस खेल की बात नहीं कर रहा हूं। मैं किसी ऐसे जगह खेलना चाहता हूं, जहां मैं क्रिकेट का मजे ले सकूं।’
डिविलियर्स ने कहा कि इसकी वजह उनके बच्चे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे बच्चे मुझ पर दबाव बना रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं और मेरा बेटा बोलिंग मशीन से गेंदबाजी करे। अगर मुझे अच्छा लगा तो फिर मैं शायद कुछ कैजुअल क्रिकेट खेलूं। मैं एक बार फिर से प्रयास करूंगा। देखता हूं कि यह आंख (बाईं वाली) अभी भी काम करती है या नहीं लेकिन दाईं आंख बिलकुल ठीक है।’
डिविलियर्स ने यहां यह भी कहा कि वह तेज गेंदबाज इमरान ताहिर को देखकर प्रेरित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “जी हां, बिल्कुल। मैं जहां भी जाऊंगा, शायद उसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए कहूंगा। वह मेरे पंसदीदा लोगों में से एक हैं। हालांकि अभी कुछ सीरियस नहीं है। हम आरसीबी या बड़ी चीजों की बात नहीं कर रहे हैं। मैं दोबारा से वह दबाव फील नहीं करना चाहता हूं। इसलिए मैं जहां भी जाऊंगा, थोड़े मजे करूंगा। मैं बच्चों के साथ यह काम करना चाहता हूं।”