नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ी अनफिट होने की वजह से जहां पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, तो वहीं कुछ के फिट होने का इंतजार उनकी फ्रेंचाइजी कर रही हैं, जिसके चलते उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान नहीं किया। इसी बीच आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज आकाश दीप की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें जहां पूरी तरह से अब फिट हो गए हैं, तो वहीं 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह खेलते हुए भी दिख सकते हैं।
भारतीय टीम के साल 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आकाश दीप भी टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा थे, जिसमें वह दिसंबर 2024 में मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के बाद से अब तक अनफिट होने की वजह से एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार आकाश दीप को अब पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है और वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं।
आकाश दीप ने आईपीएल में साल 2022 में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलने का मौका मिला था। आकाश दीप को तीन सीजन में आरसीबी की तरफ से कुल 8 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह 7 विकेट लेने में कामयाब रहे। आकाश अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा बने थे जिसमें उन्हें फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन अनफिट होने की वजह से वह अब तक मैदान पर उतरने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं आकाश दीप का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 42 मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं।
ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल 2025 का सीजन खेल रही लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें अपने पहले तीन मैचों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की एकमात्र जीत अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में आई है। वहीं प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अभी छठे नंबर पर है, जिसमें उनके नेट रनरेट -0.150 का है।