भोपाल। रियान कप तृतीय एनके राई क्रिकेट प्रतियोगिता में बीयू ने भोपाल पुलिस को 41 रन से, पोस्टल ने एम्स को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में आरसीसी ने जीएमसीसी विदिशा को 42 रनों से पराजित किया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए मुकाबले में बीयू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाए। इसमें शोएब अली ने 51,जीतू ने 31 व हरभान सिंह ने 20 रनों की पारी खेली। भोपाल पुलिस के विजय दुबे व शिव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में भोपाल पुलिस की टीम 16.1 ओवर में 104 रनों पर सिमट गई। विजय दुबे ने 26, सर्वेश ने18 व राम दुबे ने 16 रनों का योगदान दिया। बीयू के प्रशांत झा ने 5 व अंकित ने 2 विकेट लिए।
दूसरे मुकाबले में एम्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 136 रन बनाए। इसमें जहीर खान ने 44 व मुकेश उपाध्याय ने 37 रनों की पारी खेली। पोस्टल के मनोज शेट्टी 2, संदीप,योगेंद्र,महेंद्र और आदित्य 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में पोस्टल ने 14.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन बनाकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। नितिन ने 35, अमित ने 30 व मनोज शेट्टी ने 29 रनों का योगदान दिया। एम्स के नीलेश, प्रखर,जहीर खान ने 1-1 विकेट लिए।
इधर बाबेआली मैदान पर खेले गए मुकाबले में आरसीसी ने पहले खेलते हुए 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शम्मी दीवान ने 42, रवि नरवरे ने 33 व अभिषेक ने 22 रनों का योगदान दिया। जीएमसीसी के राज, सचिन ने 3-3 व अमित जाट ने 2 विकेट झटके। जवाब में जीएमसीसी की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। आकाश जैन ने 42, अंकित ने 22 व राज 20 रन का योगदान दिया। जमरान ने 4, बाबू शर्मा ने 3 विकेट लिए।