भोपाल। कप्तान अजय रेड्डी के नाबाद 83 और 2 विकेट के शानदार प्रदर्शन के बदौलत आज यहां भारतीय ब्लाइंड टी-20 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 20 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3 – 0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए ” मैन ऑफ़ द मैच “ दिया गया।
राजधानी के भेल क्रिकेट मैदान पर पहली बार ब्लाइंड टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया। टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश और दीपक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। उसकी ओर से अजय रेड्डी ने 8 चौको की मदद से सर्वाधिक रन 83 नाबाद, वेंकटेश ने 35 व दुर्गा राव ने 34 रनों का योगदान दिया जबकि भोपाल के क्रिकेटर सोनू गोलकर इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर सके और अपने खाते में महज 16 रन जोड़कर आउट हो गये। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर विपक्षी टीम के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका के लिए गेंदबाज रविंद्र, समन व दिनेश ने 1-1 विकेट लिए। जबकि 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी। टीम के लिए सर्वाधिक 50 रन के सिल्वा ने व कप्तान चांदना देशप्रिया ने 35 रन बनाये अंततः दोनों अपनी टीम को जीत तक ले जाने में असफल साबित हुए। भारत के जीत के लिए गेंदबाज अजय रेड्डी ने 2 व दुर्गा और रमेश ने 1 – 1 विकेट झटके। जबकि श्रीलंका के 5 खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुए।
भारत – श्रीलंका के बीच टी – 20 सीरीज के पांच मैच खेले जाने हैं इसके पहले भारत ने मुंबई ,पुणे व भोपाल में हुए मैच में जीत दर्ज कर सीरीज 3-0 से जीत ली है।