भोपाल। ब्लू लाइन क्लब ने लगातार दूसरी बार विधायक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने सोमवार को खेले गए संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में हजरत निजामुद्दीन को टाई ब्रेकर में 3-2 से हराया। वहीं हार्डलाइन मुकाबले में कोचिंग सेंटर ऑफ तात्या टोपे स्टेडियम की टीम ने अरेरा फुटबॉल क्लब को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। एमवीएम मैदान पर खेला गया फाइनल मुकाबला गोलरहित समाप्त हुआ। इसमें दोनों ही टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिला। निर्धारित समय पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने विजयी गोल दागकर ट्रॉफी हासिल करने की कोशिशें की, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। ऐसे में चैंपियन टीम का फैसला करने के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें ब्लू लाइन की ओर से विक्रम, वलुल्लाह, शायनी गेंद को जाली में उलझाने में सफल रहे। जबकि हजरत निजामुद्दीन की ओर से मेलविन साजी, निखिल कटरे ने गोल दागे।
हार्डलाइन मुकाबले में कोचिंग सेंटर ऑफ तात्या टोपे स्टेडियम से निखिल पाटिल ने तीन गोल किए। जबकि अक्षय के बूट से एक गोल आया। आखिर में विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने विजेता टीम को 11 हजार और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।