नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली है। दोनों टीमें ढाई साल बाद टी20 सीरीज में एक-दूसरे का सामना करेगी। इससे पहले दोनों का दो टी20 वर्ल्ड कप में सामना हुआ था लेकिन सीरीज 2022 में खेली गई थी। इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाला खिलाड़ी दो साल से टीम इंडिया के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है।
साल 2022 में भारत इंग्लैंड के दौरे पर गया था। तब भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। सात से 10 जुलाई के बीच दोनों टीम के बीच खेली गई सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
सीरीज का पहला मैच साउथैंप्टन में खेला गया था। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने चार विकेट भी लिए थे। भारत ने 50 रन से यह मैच अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए वहीं रविंद्र जडेजा ने 46 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में तीन विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे और भारत ने 49 रन से मुकाबला जीता। इंग्लैंड ने आखिरी टी20 अपने नाम किया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाया था। हालांकि उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला। सूर्यकुमार सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए थे। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भुवनेश्वर कुमार दो दिया गया था। भुवनेश्वर ने साल 2022 जुलाई के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला था।
वहीं भारत में पिछली टी20 सारीज 2020-21 में खेली गई थी। भारत ने तब पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने बनाए थे। वहीं सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के नाम रहे थे।