भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 36वीं स्टेट सीनियर, जूनियर और सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण सहित कुल 33 पदकों पर कब्जा जमाया। इसके अलावा सीनियर और जूनियर में ओवरआॅल चैंपियनशिप तथा सब जूनियर में रनर्सअप ट्रॉफी भी जीती।
जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में 13 से 16 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अकादमी ने चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते। वहीं जूनियर में तीन स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। सब जूनियर में आठ स्वर्ण और चार रजत पदक जीते। इस मौके पर बीएफआई के उपाध्यक्ष और रैफरी, जज कमेटी के चेयरमैन नरेंदर निर्माण ने खिलाड़ियों को पदक वितरित किए।